Uttarakhand NREGA MAT Application Form : उत्तराखंण्ड नरेगा रोजगार मे ग्रामीण क्षेत्र मे 100 दिनों का रोजगार दिया जाता है, वही बात करे तो शहरी क्षेत्र मे 50 दिनों का रोजगार उपलद करवाया गया है, जिन के लिए प्रतिदिन की मजदूरी 200 से 300 रुपये तक दिया जात है। वो भी अलग-अलग क्षेत्र के अनुसार दी जाती है। यदि आप भी नरेगा मेट के लिए आवेदन फॉर्मे भरना चाहते है, तो आप को सम्पूर्ण जानकारी नीचे इस आर्टिकल के माध्यम से दी गई है, यहा से जानकारी पूरी प्राप्त कर अपना NREGA MAT Application Form के लिए आवेदन करे।
नरेगा मे मेट केसे बने यहा से देखे
Uttarakhand NREGA MAT Application Form : नरेगा मेट के रिक्ति पदों के लिए Notification, Vacancy Details, Qualification And Eligibility, Online Apply Form, Selection Process, Age Range से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी अभियार्थी को इस आर्टिकल मे नेचे दे दी गई है, जहा से पूरी जानकारी देखे और अपना आवेदन फॉर्मे भरे।
उत्तराखंण्ड नरेगा मेट रोजगार से जुड़ी तमाम जानकारी उमीदवार को नीचे इस आर्टिकल के माध्यम से बताया गया है, और सब से तेज जानकारी के लिए आप हम से व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ सकते है, NREGA MAT Onlain Application Form PDF जानकारी अच्छी लगे तो अपने अभी साथियों के साथ सांझा कर सकते है।
उत्तराखंण्ड नरेगा मेट के लिए आवेदन फॉर्मे
Uttarakhand NREGA MAT Forme PDF
Uttarakhand NREGA MAT Forme PDF– नरेगा मेट केसे बने आवेदन फॉर्मे PDF: Nrega Mat Application Form– नरेगा मेट का एक पद है जो महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम योजना के अंतर्गत आता है। जो की ग्राम पंचायत को ध्यान मे रखते हुए इस योजना को केंद्र सरकार के द्वारा वर्ष 2005 मे लागू की गई थी, जो की अब ग्राम पंचायत और शहरी क्षेत्र मे नियमित रूप से चल रही है।
उत्तराखंड नरेगा मेट कैसे आवेदन करे: महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम योजना 2005 नरेगा के अन्दर गांवों के लोगों को रोजगार दिया जाता हैं और हां यह स्कीम केवल ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए ही हैं। यानि शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों काे इस स्कीम का लाभ 50 दिन तक दिया जाता हैं। मनरेगा में ग्रामीण लोगों को रोजगार दिया जाता हैं।
यह रोजगार एक साल में 100 दिनों के लिए दिया जाता हैं। (Uttarakhand NREGA MAT) जिसमें उन्हें रूपये दिये जाते हैं। जो लोग नरेगा में काम करते हैं उन्हें तो पता हैं होता है कि नरेगा मेट क्या होता हैं। जी हां हम उस व्यक्ति की बात कर रहे हैं जो आपके काम को देखता हैं और आपकी सैलरी को तैयार करता हैं। और उसे विभाग मे भेज देता है।
Uttarakhand Nrega Met Details In Hindi
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी अधिनियम की शुरुवात सन 2005 में की गयी थी मनरेगा के तहत ऐसे सभी रोज़गार गारंटी में रखा गया था जो गरीब है और किसी प्रकार की नौकरी चाहते थे. इस योजना में शामिल मज़दूरों का नरेगा जॉब कार्ड बनाया जाता है इसमें सभी मज़दूरों को एक दिन की दहाडी – रूपये मिलती है अब इसको बढाकर – रूपये कर दिया गया है|
About Yojana | Mahatma Gandhi Narega Met Uttarakhand |
लागु की गयी | केंद्र सरकार के द्वारा 2005 |
Department | Ministry of Rural Development |
Post | NAREGA MET Application/ Training Pdf Download |
मजदूरी राशि | 225 रुपए |
मनरेगा मेट भर्ती आवेदन कैसे करें? | अपने नज़दीकी ग्राम पंचायत भवन जाकर आप नरेगा मेट फॉर्म भर अपना नाम लिखवा सकते हो। |
नरेगा मेट का पेमेंट कैसे चेक करें ? | मनरेगा जॉब कार्ड की सहायता से ऑनलाइन देखा जा सकता है. |
Toll Free Number | 1800111555 |
Official Website | nrega.nic.in |
अब 40 नरेगा मज़दूरों के कार्यो का चिटठा रखने के जिम्मेदारी नरेगा मेट संभाल रहे व्यक्ति की होगी जिसमे अटेंडेंस से लेकर सभी प्रकार की आवश्यक व्यवस्थाओ सम्मिलित है| नरेगा मेट कैसे बने 2024 (एप्लीकेशन फॉर्म, योग्यता, वेतन, मजदूरी, लिस्ट, आईडी, योग्यता) सम्बंधित जानकारी सारणी में दी गयी है, जहा से देख सकते है।
Uttarakhand Nrega Met Required Documents। नरेगा मेट के लिए आवश्यक दस्तावेज
Uttarakhand Nrega Met बनने के लिए लाभार्थी को कुछ महत्वपूर्ण डॉक्युमेंट की जरूरत होती है, जिन के बिना आप Nrega Met के लिए आवेदन फॉर्मे नहीं भर सकते है, जो की इस प्रकार से है, जिन के बारे मे भी जानकारी लेना जरूरी है।
- आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए।
- जॉब कार्ड भी जरूरी हैं।
- दसवीं की मार्कशीट।
- खुद की बैंक पासबुक।
- पासपोर्ट साइज फोटो।
- एक आवेदन फार्म
- आधार कार्ड होना आवश्यक है।
- अपनी दसवीं मार्कशीट
- स्वयं का जॉब कार्ड
- बैंक पासबुक
- फोटो व आवेदन फॉर्म
- शपथ पत्र
Uttarakhand Nrega Met Form PDF Download: नरेगा मेट फॉर्म PDF
Uttarakhand Nrega Met– भरत्ती के लिए आवेदन फॉर्मे भरने के लिए अभियार्थी को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी की आधिकारिक वेबसाइट nrega.nic.in पर जाकर अपना अपना आवेदन फॉर्मे PDF फॉर्मेन्ट मे डाउनलोड कर सकते है, फॉर्मे को डाउनलोड करने के बाद उस मे मांगी गई सभी जानकारी को सही से भरे और उन के साथ मूल दस्तावेज की एक-एक फोटो कॉपी को साथ मे लगा दे और अपने ग्राम पंचायत केंद्र मे जाकर जमा करवा सकते है।
Uttarakhand Nrega Met Off Qualification And Eligibility। नरेगा मेट के लिए योग्यता
Educational Qualification: अभियार्थी को अलग-अलग पद नरेगा मेट/नरेगा सुप्रवाइजर के लिए 10वीं कक्षा 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिए। और साथ मे नरेगा जॉब कार्ड होना जरूरी है, अधिक जानकारी के लिए नीचे दिया गया आर्टिकल मे देखे मे देखे।
Post Name | Qualification |
नरेगा मेट | 10th Pass |
नरेगा सुप्रवाइजर | 12th pass |
Age Limit (आयु सीमा): उमीदवार की उत्तराखंण्ड नरेगा मेट पद के लिए फॉर्म भरने योग्य अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से और अधिकतम आयु 40 वर्ष तक होनी चाहिए। आयु सीमा में छूट भी नियम अनुसार प्रदान की जाएगी।
Relaxation In Age Limit (आयु सीमा मे छूट): उत्तराखंण्ड नरेगा मेट के लिए अभियार्थी को आयु सीमा मे छूट नोटिफिकेशन के अनुसार प्रदान की जाएगी।
Important Dates:– उत्तराखंण्ड मेट फॉर्मे भरने के लिए रिक्ति पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए अभियार्थी को नोटिफिकेशन मे दी गई महत्व पूर्ण तारीख इस प्रकार से है। Apply Online Forme Start से लेकर Apply Online Forme Last Date तक आवेदन फॉर्मे भरे जाएगा।
- Apply Online Start Date, _/_/
- Apply Online Last Date, _/_/
Selection Process Uttarakhand NREGA MAT । चयन प्रकीरिया
Uttarakhand NREGA MAT Application Form के लिए अभियार्थी को Selection Process (चयन प्रकीरिया) के लिए कई चरणों से गुजरना होगा जो की नोटिफिकेशन के अनुसार इस प्रकार से है। जो की नीचे दिया गया है।
- Verification of Original Documents
- Practical Skill Test
- Merit List
- Detailed Medical Examination
- इंटरव्यू के आधार पर
उत्तराखंण्ड नरेगा मेट आवेदन फॉर्मे PDF। Uttarakhand NREGA MAT Application Form
उत्तराखंड नरेगा मेट आवेदन फॉर्मे भरने के लिए लाभार्थी के पास अपना जॉब कार्ड होना जरूरी है, Uttarakhand Nrega Met– भरत्ती के लिए आवेदन फॉर्मे भरने के लिए अभियार्थी को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी की आधिकारिक वेबसाइट nrega.nic.in पर जाकर अपना अपना आवेदन फॉर्मे PDF फॉर्मेन्ट मे डाउनलोड कर सकते है, फॉर्मे को डाउनलोड करने के बाद उस मे मांगी गई सभी जानकारी को सही से भरे और उन के साथ मूल दस्तावेज की एक-एक फोटो कॉपी को साथ मे लगा दे और अपने ग्राम पंचायत केंद्र मे जाकर जमा करवा सकते है।
उत्तराखंण्ड नरेगा मेट आवेदन फॉर्मे PDF: नरेगा मेट फॉर्म PDF Download, नरेगा मेट फॉर्म PDF, नरेगा मेट आईडी, Nrega met id login, नरेगा मेट फॉर्म PDF Download Bihar, नरेगा मेट की सैलरी, नरेगा मेट एप्स, नरेगा मेट लिस्ट, Narega Meta Kaise Baney, Narega Met Online Apply Forme PDF, Application Form Date Narega Mat, Mnrega Scheme, Mnrega Yojana, Nrega Met Kaise Bne, Nrega Yojana mat,
कैसे बने मेट, नरेंगा मेट कैसे बने, नरेगा योजना, मनरेगा में मेट कैसे बने, महात्मा गांधी नरेगा योजना, मेट के क्या काम है, मेट क्या हैं, नरेगा मेट की सैलरी कितनी होती है, नरेगा मेट कैसे कमाते है, नरेगा मेट कितना कमाते है, What Is NREGA MAT, How To Become NREGA MAT, What Is The Shortage Of NREGA MAT, इन सभी की जानकारी इस आर्टिकल मे देख सकते है।
Important Links For Uttarakhand NREGA MAT Application Form Download
Online Application Start | – |
Online Application Last Date | – |
Apply Online | Click Here |
Notification Download | Coming Soon, |
Official Website | Click Here, |
Join Telegram | Click Here |
Website Link | Click Here |
Whatsapp Link | Click Here |
उत्तराखंण्ड नरेगा मेट के लिए सेलरी क्या है?
उत्तराखंण्ड नरेगा मेट के लिए सेलरी राज्य सरकार की और से दी जाती है, जो की 200 से 300 के बीच प्रति दिन की रखी जारी है।