आधार कार्ड से कितने सिम ले सकते है, 2023 Aadhar Card Se Kitne Sim Le Skate hai 2023, एक आधार पर कितने सिम ले सकते हैं, How Sim Card Running on aadhar card, टेलीकॉम पोर्टल पर करें चेक
Aadhar Card Se Kitne Sim Le
क्या कभी आपने सोचा है कि हम कई सारे कामों के लिए अपने पर्सनल डॉक्युमेंट्स कई जगहों पर सब्मिट कराते हैं, पर क्या वो सेफ हैं? क्या उनका कोई मिसयूज तो नहीं करता होगा? क्योंकि आजकल बहुत आसानी से उन डॉक्युमेंट्स का इस्तेमाल करके आपके नाम से कोई भी सिम कार्ड (SIM Card) ले सकता है.
कई ठग ऐसे दूसरों की डीटेल्स हासिल करके सिम कार्ड इशू करवा लेते है और फिर ऐसे घर बैठे-बिठाए कोई भी फ्रॉड आपके नाम से हो सकता हैं. अगर ऐसा अपने सोचा है तो घबराएं नहीं. आज हम आपको ऐसा तरीका बताते हैं, जिसके जरिए आप जान सकते हैं कि आपके आधार कार्ड पर कितने मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड हैं?
Aadhar Sim Card chck
दोस्तों क्या आपको पता है कि, आपके आधार कार्ड पर कोई सा सिम कार्ड / मोबाइल नंबर जारी है और कितने मोबाइल नबंर इस समय चालू है यदि नहीं तो आपको अपने साईबर क्राईम के इस दौर मे यह पता कर लेना चाहिए औऱ इसीलिए हम आपको इस आर्टिकल मे, विस्तार से Aadhar Sim Card Chack के बारे में बतायेगे ताकि आप इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें,
How Sim Card Running on aadhar card
आपको बता दें कि, आधार सिम कार्ड चेक करने के लिए आपको अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नबंर को तैयार रखना होगा ताकि आप ओ.टी.पी सत्यापन कर सके और बिना किसी समस्या के जान सकें कि, आपके आधार कार्ड मे कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है और इसका लाभ प्राप्त कर सके।
Aadhar Card Se Kitne Sim Le Skate hai 2023
एक आधार पर कितने सिम ले सकते हैं?
सरकार के टेलीकॉम विभाग द्वारा बनाए गए नियमों के अनुसार एक आधार कार्ड पर कुल 9 सिम लिया जा सकता है, लेकिन यह सभी सिम केवल एक ऑपरेटर नहीं यूज कर सकता है. एक वक्त पर आप अधिकतम 6 सिम कार्ड का यूज कर सकते हैं. अगर आपको यह नहीं पता है कि आपके आधार पर कुल कितने सिम एक्टिव हैं
तो कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके यह आसानी से पता कर सकते हैं. और दोस्तों आपको बता दे की आप अगर जो सिम नहीं यूज रहे है, उस सिम के नम्बर आप बंद भी करवा सकते है
उस के लिए आप को सरकार के टेलीकॉम विभाग द्वारा बनाए गयी वेबसाइड पर जाये, और वह अपना नम्बर बंद करवाने के लिए वहा पर नम्बर लिखकर रिक्वेस्ट डाले | फिर आपके पास ओटीपी आएगी वह डालने के बाद आपके नम्बर बंद हो जायेगा |
Dot द्वारा हाल ही में सभी सिम कंपनी को आदेश दिया है की एक आदमी अपने नाम से सिर्फ 9 Sim Cards ले सकता है, यानी एक आधार कार्ड से सिर्फ 9 सिम कार्ड हम ले सकते हैं चाहे हम किसी भी कंपनी का सिम कार्ड इस्तेमाल करते हो,
- SIM Card Rules: आपके आधार कार्ड पर चल रहे कितने सिम? पता करने के लिए फॉलो करें यह स्टेप्स
- Sim Card Linked with Aadhaar: सरकार के टेलीकॉम विभाग द्वारा बनाए गए नियमों के अनुसार एक आधार कार्ड पर कुल 9 सिम लिया जा सकता है, लेकिन यह सभी सिम केवल एक ऑपरेटर नहीं यूज कर सकता है.
Aadhar Card Se Kitne Sim Le Skate hai 2023
सिम कार्ड रनिंग on आधार :-
जब भी आप मार्केट में सिम कार्ड (SIM Card) खरीदने जाते हैं तो आपको इसे खरीदने के लिए एक आईडी प्रूफ (ID Proof) की जरूरत होती है. ऐसे में हम इसके लिए आधार कार्ड जमा करते हैं.
सिम कार्ड लेने के लिए केवाईसी (KYC) कराना आवश्यक हैं. इसके बाद ही टेलीकॉम कंपनी (Telecom Company) हमारे सिम को एक्टिव करती है. ऐसे में सिम कार्ड लेने के लिए आधार कार्ड का होना बहुत जरूरी है. ऐसे में पिछले कुछ समय में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जब किसी व्यक्ति के नाम पर कई सिम एक्टिव है उन्हें इस बात की जानकारी ही नहीं हैं.
इन सिम से कई बार गैर कानूनी गतिविधियों को भी अंजाम दिया जाता है. ऐसे में समय-समय पर इस बात की जांच करना बहुत जरूरी है कि आपके आधार कार्ड पर कुल कितने सिम एक्टिवेट हैं. अगर आप भी इस बात का पता लगाना चाहते हैं तो हम आपको इसे चेक करने के तरीके के बारे में बताने वाले हैं.
Aadhar Card Se Kitne Sim Le Skate hai 2023
टेलीकॉम पोर्टल पर करें चेक :-
- आप टेलीकॉम विभाग के पोर्टल पर जाकर यह आसानी से चेक कर सकते हैं आपके आधार पर कितने सिम एक्टिव हैं. इसके साथ ही अगर आपको कोई फर्जी सिम लिस्ट में मिलता हैं तो आप उसे ब्लॉक भी कर सकते हैं.
- इसके साथ जो सिम यूज में नहीं हैं और आप उसे अपने आधार से हटाना चाह रहे हैं तो उसे हटा भी सकते हैं. तो आपका बता दे की टेलिकॉम विभाग द्वारा दी गयी वेबसाइड पर जाकर आप आपने मोबाइल नम्बर को बन करवाने के लिए
सिम कार्ड के मालिक पता कैसे करे :-
आप सिम कार्ड प्रोवाइडर कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट/ एप्लीकेशन पर जाकर उस नंबर का पता कर सकते हैं, या ये जान सकते हैं की उस नंबर का ओनर कौन है , { Sim Kiske Naam Par Hai? } इसके अतिरक्त दूसरा तरीका है की आप एक एंड्राइड एप्लीकेशन जिसका नाम truecallers है, उसे डाउनलोड कर सकते हैं,
इस तरह चेक करें लिंक्ड सिम की संख्या :-How Sim Card Running on aadhar card
- तो दोस्तों आपको इस की वेबसाइड निचे दी गयी है इसके लिए सबसे पहले वेबसाइट https://www.tafcop.dgtelecom.gov.in/ पर विजिट करें. यहां अपना आधार नंबर दर्ज करें. आगे मोबाइल पर ओटीपी आएगा जिसे यहां दर्ज करें.
- ओटीपी फील करते ही आपके सामने आधार से लिंक्स सिम की लिस्ट ओपन हो जाएगा. वहीं अगर कोई अवैध नंबर मिलता है तो उसे ब्लॉक भी करा सकते हैं.
- अगर आपके आधार कार्ड आधार कार्ड पर गलत तरीके से कई और मोबाइल नंबर एक्टिवेट हैं तो आप उनको ट्रैक कर सकते हैं. ट्रैक करने के साथ-साथ आप उन नामों की शिकायत कर उनको ब्लॉक भी करवा सकते हैं.
- ऐसा न करने से आप पर हमेशा किसी न किसी कानूनी मुश्किल के पड़ने का अंदेशा रहेगा. आधार कार्ड से लिंक्ड सिम कार्ड ट्रैक करने के लिए आपको https://tafcop.dgtelecom.gov.in/ क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको इस वेबसाइट में दिए कॉलम में अपना मोबाइल नंबर डालना होगा. इसके बाद मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. OTP एंटर करने के बाद आपको ‘Action’ ऑप्शन लिखा हुआ दिखेगा. इस बटन को दबाते ही आपके सामने वो सारे नंबर आ जाएंगे जो आपके आधार कार्ड से लिंक्ड होंगे.
- सिम नाम चेक ऑनलाइन करने के लिए, सबसे पहले आपको ट्रूकॉलर के ऑफिसियल वेबसाइट www.truecaller.com पर जाना होगा,
- सिम डिटेल्स ऑनलाइन पता लगाने के लिए यहाँ आप जिस भी मोबाइल नंबर का details जानना चाहते है, उस Mobile नंबर को search box में enter करके search करें, उसके बाद आपको sign in करने को कहा जाएगा,
कैसे करें गलत नंबर को बंद? :-How Sim Card Running on aadhar card
- खुले हुए विंडो में हर नंबर के सामने तीन ऑप्शन दिखेंगे- Required, Not required और This is not my number. अगर आपको लगता है कि कोई मोबाइल नंबर आपका नहीं है,
- किसी ने गलत तरीके से आपके नाम पर सिम हासिल कर ली हैं तो आप This is not my number पर क्लिक कर दें. ऐसा करते ही आपकी रिपोर्ट ऑटोमेटिक सरकार तक पहुंच जाएगी और उसके बाद उन नंबरों को डी-एक्टिवेट करने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी.
- Agniveer news updet