गंगापुर सिटी फ्री मोबाइल योजना लिस्ट: Free Smart phone Yojana Gangapur City Camp List 2023

Advertisement

Free Smart phone Yojana Gangapur City Camp List 2023: गंगापुर सिटी मे मिलने वाला फ्री मोबाइल जो की Free Mobile Yojana 2023 का पहला चरण 10 अगस्त 2023 को स्टार्ट हो गया हैम जिन के तहत उन सभी महिलाओ को स्मार्ट फ्री मोबाइल राज्य जे सभी जिलों के ग्राम पंचायत मे मिलना स्टार्ट कर दिया गया है, जो की कई दिनों तक दिया जाएगा, “https://igsy.rajasthan.gov.in/” जैसे ही पहला चरण समाप्त हो जाएगा उन के बाद दूसरा चरण भी स्टार्ट हो जाएगा।

Advertisement

गंगापुर सिटी इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना: राजस्थान सरकार के द्वारा राज्य की 1 करोड़ 33 लाख महिलाओ को फ्री स्मार्ट फोन दिया जा रहा है, जिन मे राज्य के सभी जिले सामील किया गया है, जैसा- आज हम देखे गे की Gangapur City Free Mobile Yojana List केसे चेक करे और किन-किन महिलाओ को Gangapur City मे Indira Gandhi Free Smart phone दिया जा रहा है, राजस्थान सरकार के द्वारा पहले चरण मे 4000000 महिलाओ को Free Smart phone दिया जा रहा है,

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Free Smart phone Yojana Gangapur City Camp List 2023 FDF Download

यहा भी देखे

Indira Gandhi Free Smart phone Yojana Gangapur City 2023 Detail

राजस्थान Gangapur City Free Mobile Yojana List 2023 मे महिलाओ को दिया जाने वाला फ्री मोबाइल मे Smart phone के बारे मे जानकारी इस प्रकार से है।

Browse TypeSmartphones
SIM TypeDual Sim
Hybrid Sim SlotNo
TouchscreenYes
OTG CompatibleYes
Display Size5.5 Inch
Operating SystemAndroid 11
Processor Speed1.82 GHz
Operating Frequency2G, 3G, 4G
Internal Storage32 GB
RAM3 GB
Expandable Storage128 GB
Supported Memory Card TypeMicroSD
Camera AvailableYes
Primary Camera13MP
Secondary Camera5MP Front Camera
Network Type4G, 3G, 2G
Internet Connectivity4G, 3G, EDGE, GPRS, Wi-Fi
Bluetooth SupportYes
Wi-FiYes
USB ConnectivityYes
SIM SizeNano Sim
Battery Capacity5000 MAh
Mobile PriceRS 6800 to 9500

Indira Gandhi Free Smart phone Yojana Gangapur City List Information 2023

लेख का विषयइंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना
जारी की जाएगीराजस्थान सरकार द्वारा
लाभार्थीचिरंजीवी योजना के तहत शामिल और जनाधार कार्ड धारक महिलाएं
उद्देश्यफ्री में मोबाइल देकर महिलाओं को डिजिटल बनाना
साल2023
योजना का प्रकारराज्य सरकारी योजना
लिस्ट देखने की प्रक्रियाOnline
अधिकारिक वेबसाइटhttps://rajasthan.gov.in/

गंगापुर सिटी फ्री मोबाइल योजना लिस्ट कैसे देखें । Gangapur City Indira Gandhi Smartphone Scheme Camp List

Gangapur City Free Mobile Yojana Camp List गंगापुर सिटी फ्री मोबाइल योजना लिस्ट चेक करने के लिए लाभार्थी को कुछ नीचे स्टेप दिया गया है, जिन की सहायता से आप अपना इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के लिए नाम चेक कर सकते है, जो की इस प्रकार से करे चेक।

  • अगर आप फ्री मोबाइल योजना में अपना नाम देखना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको (इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना) ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएँ जिससे पेज ओपन होगा।
  • अब आपके सामने मुख्यमंत्री Indira Gandhi Smartphone Scheme का ऑफिशियल वेबसाइट (https://igsy.rajasthan.gov.in/) ओपन हो जायेगा।
  • उसके बाद इसके होम पेज में आपको रजिस्ट्रेशन की स्थिति खोजें का बॉक्स दिखाई देगा।
  • IGSY योजना की पात्रता जाँचे के नाम से ऑप्शन दिया गया है।
  • उसके बाद आपको उस दिए गए बॉक्स में अपना जन आधार नंबर दर्ज करना है।
  • अब नंबर दर्ज करने के बाद Search के बटन को सिलेक्ट करना है।
  • जन आधार नंबर दर्ज करने के बाद मे अपनी श्रेणी का चुनाव करे।
  • उसके बाद आपके सामने आपकी पूरी जानकारी आ जाएगी जिसमे आपकी पात्रता होगी।
  • अगर आपके Eligibility Status के सामने yes का विकल्प होगा तो आप फ्री मोबाइल प्राप्त कर सकते हैं।
  • इस प्रकार आप आसानी से फ्री मोबाइल योजना में अपना नाम देख सकते हैं।

इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है

Gangapur City Free Mobile Yojana List PDF माननीय मुख्यमंत्री महोदय की बजट घोषणा 2022-23 में चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया को Smart Phone मय इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध करवाने हेतु घोषणा की गयी थी। इस योजना का नाम इंदिरा गाँधी स्मार्ट फोन योजना रखा गया है। प्रथम चरण में लगभग 40 लाख चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया को एक मुश्त DBT के माध्यम से योजना का लाभ दिया जाएगा।

इस योजना के तहत लाभार्थियों को दिये गये स्मार्टफोन की सहायता से दूर दराज में पढ़ रही छात्राओं की सुरक्षा के साथ साथ सरकार द्वारा वंचित और कमजोर वर्ग के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के लाभ की जानकारी प्राप्त हो सकेगी। साथ ही राज्य सरकार द्वारा छात्राओं एवं विधवाएकल नारी के कल्याण हेतु विभिन्न योजनाएं एवं रोजगार की जानकारी मिल सकेगी।

गंगापुर सिटी मे किन – किन महिलाओ को मिलेगा फ्री स्मार्ट फोन 2023

Gangapur City Free Mobile Yojana List यह योजना छात्राओं, विधवा / एकल नारी को सशक्त करने की एक अनूठी पहल है। इस योजना के द्वारा प्रदेश की माताओं, बहन-बेटियों को डिजिटल साक्षर किया जायेगा जिससे वे सरकार की अन्य योजना का लाभ ले सके एवं अपने बैंकिंग के समस्त कार्य स्वयं कर सके।

Gangapur City Free Mobile Yojana Camp योजना अंतर्गत TRAI द्वारा राजस्थान राज्य में अधिकृत TSP (Telecom Service Providers Jio, Airtel, Vodafone and BSNL) के माध्यम से लाभार्थी को स्मार्ट फोन मय सिम, डाटा कन्नेक्टविटी जिला एवं ब्लॉक स्तर के शिविरों में उपलब्ध करवाई जाएगी।

गंगापुर सिटी इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

Gangapur City Free Mobile Yojana Camp अगर आप भी इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना का लाभ लेना चाहते हो तो आप के पास ये जरूरी दस्तावेज होना जरूरी है, जिन के बिना फ्री मोबाइल योजना का लाभ नहीं ले सकते है।

  • Aadhar card (आधार कार्ड)
  • Jan Aadhar Card (जन आधार कार्ड)
  • Ration card (राशन कार्ड)
  • SSO ID
  • Mobile Number
  • chiranjeevi card (चिरंजीवी कार्ड)

गंगापुर सिटी इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना कैंप लिस्ट: Gangapur City IGSY Camp List

Gangapur City Free Mobile Yojana List गंगापुर सिटी इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना कैंप लिस्ट चेक करने के लिए लाभार्थी महिला को कैंप के बारे मे जानकारी देखेने के लिए नीचे दिए गए सभी स्टेप को फॉलो करे और जिन की सहायता से आप अपने नजदीकी केंप का नाम देख सकते है।

  • अगर आप फ्री मोबाइल योजना गंगापुर सिटी में केंप की लिस्ट देखना छटे है तो अपना को (इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना) ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएँ जिससे पेज ओपन होगा।
  • अब आपके सामने मुख्यमंत्री Indira Gandhi Smartphone Scheme का ऑफिशियल वेबसाइट (https://igsy.rajasthan.gov.in/) ओपन हो जायेगा।
  • उसके बाद इसके होम पेज में आपको केंप खोजे जिले वर का बॉक्स दिखाई देगा।
  • जिन मे सब से पहले अपने जिले का चुनाव करे।
  • उसके बाद आपको उन के बाद आप को अपनी तहसील का चुनाव करे।
  • तहसील का चुनाव करने के बाद अपने ब्लॉक का चुनाव करे।
  • अब आप के सामने खोजे (Search) के बटन को सिलेक्ट करना है।
  • अब आप के सामने अपने ब्लॉक की कैंप लिस्ट आप के सामने आ जाएगी।
  • इस प्रकार आप आसानी से फ्री मोबाइल योजना कैंप लिस्ट को चेक कर सकते है।

Gangapur City Free Smartphone Yojana 2nd List

Rajasthan Free Mobile Yojana 2023 में नाम है या नहीं चेक करेंClick Here
Free (Smartphone) Mobile Yojana Camp ListClick Here
इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना लिस्टClick Here
स्टेटस चेकClick Here

FAQs. Gangapur City Free Mobile Yojana Camp List Download

गंगापुर सिटी फ्री मोबाइल योजना में आवेदन कैसे करें ?

अगर आप गंगापुर सिटी फ्री मोबाइल योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो इसके ऑफिशियल वेबसाइट https://igsy.rajasthan.gov.in/ में जाकर जानकारी ले सकते हैं।

गंगापुर सिटी फ्री मोबाइल योजना में अपना नाम कैसे देखें 2023?

गंगापुर सिटी फ्री मोबाइल योजना में अपना नाम चेक करने के लिए सभी जानकारी आप को इस आर्टिकल के माध्यम से बताया गया है, अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जानकर चेक कर सकते है।

गंगापुर सिटी मे फ्री मोबाइल योजना के लिए केंप कब लगेगा?

गंगापुर सिटी मे फ्री स्मार्ट फोन योजना के लिए केंप के माध्यम से फ्री फोन दिया जाएगा, अधिक जानकारी के लिए लाभार्थी ऊपर दिए गए सभी स्टेप से जानकारी प्राप्त कर सकता है।

Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
whatsapp Icon
Join Our Whatsapp Group