Rajasthan Asha Sahyogini Recruitment 2023: राजस्थान आशा सहयोगिनी भर्ती नोटिफिकेशन ऑनलाइन आवेदन फॉर्मे यहा से भरे

Advertisement

Rajasthan Asha Sahyogini Recruitment 2023 Apply Online: आशा सहयोगिनी भर्ती के खाली 34 खाली पदों के लिए अधिसूचना जारी कर दिया गया है, कार्यालय सहायक भरती 2023 के लिए वो सभी इच्छुक अभियार्थी अपना आवेदन फॉर्मे भर सकता है, जो की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन मे दी गई सभी सरतों को पूरा करता है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Rajasthan Asha Sahyogini Recruitment 2023: राजस्थान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रिक्ति पदों के लिए Notification, Vacancy Details, Qualification And Eligibility, Online Apply Form, Selection Process, Age Range से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी अभियार्थी को इस आर्टिकल मे नेचे दे दी गई है, जहा से पूरी जानकारी देखे और अपना आवेदन फॉर्मे भरे।

Advertisement

Rajasthan Asha Sahyogini Recruitment 2023 Notification PDF Download

राजस्थान महिला एवं बाल विकास क्षेत्र डिपार्टमेंट के द्वारा Rajasthan Asha Sahyogin रिक्ति 2023 के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है, आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार Women & Child Development Sector” Recruitment 2023 के लिए लिए सभी रिक्तियों के लिए 34 पदों को भर जाएगा, जिनके लिए अलग अलग पदों के लिए भर्ती का आयोजन करवाया जाएगा जिन के लिए अभियार्थी अपना आवेदन फॉर्मे भर सकता है।

Rajasthan Asha Sahyogini Off Vacancy Detail 2023

Name Off DepartmentWomen and Child Development Department
Post NameAsha Sahyogini
Total Posts35 Post
Job LocationAlwar
CategoryGovt Jobs
Apply ModOnline
Starting Date
Last Date08-08-2023
Official Websitehttps://recruitment.rajasthan.gov.in
Join Telegram GroupJoin Link

Eligibility Off Qualified For Rajasthan Anganwadi Asha Sahyogini Recruitment 2023

Rajasthan Asha Sahyogini के लिए आवेदन करने वाले सभी अभियार्थी आवेदन करने से पहले एक बार नोटिफिकेशन को जरूर पढे – (Eligibility Off Qualified For Rajasthan Anganwadi Bharti 2023) नोटिफिकेशन मे दी गई सभी योग्यता “Eligibility” को पूरा करता हो तो ही अभियार्थी अपना आवेदन फॉर्मे को अप्लाइ करे अन्यथा उमीदवार का आवेदन रध कर दिया जा सकता है। जिन के लिए अभियार्थी आप जीमेदार होगा। आवेदन करने वाला आवेदक के पास शैक्षणिक योग्यता कम से कम 10 वी पास होना जरूरी है।

Advertisement
  • Candidate should possess 10th Class,

आयु सीमा (Age Limt): राजस्थान आशा सहयोगिनी पदों भर्ती 2023 रिक्ति विवरण नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन करने वाले युवा की आयु सीमा कम से कम 21, वर्ष से लेकर अधिकतम आयु 40, वर्ष तक होना जरूरी है।

  • Minimum Age Limit 21 Years,
  • Maximum Age Limit 40 Years,
  • आयु सीमा में छूट नियमानुसार दी जाएगी

आयु सीमा मे छूट Age Relaxation: Rajasthan IDEED Recruitment 2023 के लिए अभियार्थी को आयु सीमा मे छूट नियमा अनुसार प्रदान की जाएगी ओबीसी – 3 वर्ष, एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी – 5 वर्ष, तक छूट दी गई है।

  • OBC – 3 Year,s
  • SC/ST/ – 5 Year,s

Rajasthan Anganwadi Asha Sahyogini Vacancy Online Apply Form For 35 Detail

Vacancy Details:-

Post NameTotal
Asha Sahyogini,35
Total35

Rajasthan Anganwadi Asha Sahyogini Bharti Selection Process For 2023

Rajasthan Anganwadi Asha Sahyogini Bharti 2023 Notification आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सहायिका, आंगनवाड़ी मिनी कार्यकर्ता पदों के लिए अभियार्थी को Selection Process (चयन प्रकीरिया) के लिए कई चरणों से गुजरना होगा जो की नोटिफिकेशन के अनुसार इस प्रकार से है। जो की नीचे दिया गया है।

  • मूल दस्तावेजों का सत्यापन (Verification of Original Documents)
  • व्यावहारिक कौशल परीक्षण (Practical Skill Test)
  • योग्यता सूची (Merit List)
  • विस्तृत चिकित्सा परीक्षण (Detailed Medical Examination)
  • चिकित्सीय परीक्षण की समीक्षा करें (Review Clinical Trials)

Rajasthan Anganwadi Asha Sahyogini Recruitment 2023 Required Documents

  • आवेदक के पास सेकेंडरी की अंक तालिका होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास शैक्षणिक योग्यता संबंधित प्रमाण पत्र होने चाहिए।
  • आवेदक का मूल निवास प्रमाण पत्र मतदाता पहचान पत्र राशन कार्ड आधार कार्ड सभी दस्तावेजों में से कोई भी एक दस्तावेज होना आवश्यक है।
  • कार्यानुभव का प्रमाण पत्र अगर हो तो।
  • आरएससीआईटी का प्रशिक्षण प्रमाण पत्र।
  • विधवा परित्याग तलाकशुदा का प्रमाण पत्र अगर हो।
  • अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र।
  • बीपीएल कार्ड केंद्र की सूची में सम्मिलित आवश्यक दस्तावेज प्रमाणित छायाप्रति।

Rajasthan Asha Sahyogini Anganwadi Recruitment 2023 Guidelines

  • 1 ग्रामीण क्षेत्र में महिला का जिस आंगनवाड़ी केन्द्र पर चयन हो रहा है उस राजस्व ग्राम / वार्ड की निवासी होना आवश्यक है। शहरी क्षेत्र मे आवेदन करने वाली महिला जिस अंगनबाडी केन्द्र के लिए चयन हो रहा है उसी वार्ड की निवासी होनी चाहिए। विधवा महिला व तलाकशुदा, परित्यकता महिला को ससुराल व मायके दोनो स्थानों के लिए यथानुसार स्थानीय निवासी माना जावेंगा ।
  • 2 आशा सहयोगिनी पद हेतु आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवी उर्तीण होना आवश्यक है। आवेदक महिला का विवाहित होना अनिवार्य है।
  • 3 विज्ञप्ति जारी होने की तिथि तक आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष की होगी। अनुसूचित जाति, जनजाति विधवा, तलाकशुदा परित्यक्ता एवं विशेष योग्यजन (गति आधारित प्रमस्तिष्क घात, रोगमुक्त कुष्ठ, बौनापन, तेजाब आक्रमण के पीडित, पेशीय दुष्पोषण के प्रकरण) में अधिकतम 45 वर्ष तक होगी।
  • 4 आवेदनकर्ता महिला के घर में शौचायल होने एंव उसका नियमित उपयोग किये जाने संबंधी घोषणा आवेदन पत्र में की जानी अनिवार्य है।
  • 5 विधवा हेतु प्रमाण पत्र के रूप में पति की मृत्यु का प्रमाण पत्र व आवेदन में पुनर्विवाह नही करने की घोषणा का अंकन आवश्यक होगा।
  • 6 तलाकशुदा एंव परित्यक्ता की स्थिति में सक्षम स्तर (न्यायालय ‘उपखण्ड अधिकारी ) से जारी आदेश • डिक्री की छाप्रति तथा आवेदन में पुनर्विवाह नहीं करने की घोषणा अंकन आवश्यक होगा।
  • 7 विशेषयोग्यजन होने का प्रमाणपत्र सक्षम स्तरीय चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी किया होना चाहिए। 8 आशा सहयोगिनीं के पद चयन हेतु मूल्यांकन प्रपत्र निदेशालय के परिपत्र संख्या 186 दिनांक 13.07. 2022 के परिशिष्ट ‘ब’ के अनुसार अंक निर्धारित कर वरीयता सूची से चयन किया जावेगा।
  • 9 जिन केन्द्रो / ग्राम पंचायत कि कवरेज क्षेत्रों में जनसंख्या का 50 प्रतिशत या उससे अधिक अजा/ जजा /अल्प संख्यक वर्ग का है उन केन्द्रो चयन हेतु उसी वर्ग की महिला का चयन अनिवार्यतः किया जाएगा। कवरेज क्षेत्र में जनसंख्या की गणना मुख्यतया आंगनवाडी सर्वे रजिस्टर के आधार पर ही की जावेगी।
  • 10 समाजिक न्याय एंव अधिकारिता विभाग के जारी परिपत्र क्रमांक 45955 दिनांक 08.08.2019 के अनुसार पिछडा वर्ग नॉन क्रीमी लेयर के जारी प्रमाणा पत्र संबंधी तथ्य को 3 वर्ष के लिए विधि सम्मत शपथ पत्र के आधार पर मान्यता दी जायेगी। विज्ञप्ति जारी होने की तिथि से 3 वर्ष से अधिक पुराना प्रमाण पत्र मान्य नही होगा।
  • 11 आवेदन पत्र के साथ अधिकतम शैक्षणिक योग्यता संबंधी अंकतालिका / प्रमाण पत्र सैकण्डरी की अंकतालिका / प्रमाण पत्र बीएड / एनटीटी / डीपीएसई डिप्लोमा यदि लागू हो तो मतदाता पहचान पत्र / राशन कार्ड / जनआधार कार्ड / आधार / जनआधार कार्ड / मूल निवास प्रमाण पत्र विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र अनुसूचित जाति / जनजाति / पिछडा वर्ग / विशेष पिछडा वर्ग / आर्थिक पिछडा वर्ग / अल्पसंख्यक वर्ग / दिव्यांग जन होने का प्रमाण पत्र यदि लागू हो तो आशा के रूप 1 वर्ष कार्यानुभव प्रमाण पत्र यदि लागू हो तो बीपीएल कार्ड केन्द्र सुचीअनुसार / अन्त्योदय / राज्य सरकार के सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण में पात्र यदि लागू हो तो एएनएम / जीएएनएम / आयुर्वेद नर्सिंग / RSCIT / PGDCA के प्रशिक्षण प्रमाण पत्र यदि लागू हो तो विधवा / परित्यक्ता/तलाकशुदा का प्रमाण पत्र यदि लागू हो तो इत्यादि दस्तावेजो की स्वप्रमाणित प्रति अनिवार्यतः सलंग्न कि जावे । 12 आशा राज्य कर्मचारी न होकर मानदेय एवं प्रेरक प्रतिपूर्ति राशि प्राप्त करने वाली सेवाकर्मी है इनके द्वारा ग्राम पंचायत / आंगनवाडी केन्द्रो पर दी जा रही है सेवाओ के लिए भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा निर्धारित दरो के अनुसार इन्हे मानदेय एवं प्रेरक प्रतिपूर्ती राशि का भुगतान किया जावेगा। ये पूर्णतः अस्थाई एवं स्वैच्छिक सेवा भावना से कार्य करने वाली मानदेयकर्मी है। इस बाबत चयन आदेश में स्पष्ट उल्लेख होना चाहिए।
  • 13 आवेदन फार्म संबधित ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से निःशुल्क प्राप्त किये जा सकते है। योग्य अभ्यर्थी अपना पूर्ण भरा हुआ आवेदन पत्र मय संलग्न दस्तावेजों के साथ दो प्रतियों में सम्बन्धित ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालयों में व्यक्तिशः / रजिस्टर्ड डाक द्वारा विज्ञप्ति जारी होने की तिथि से दिनांक 07.08.2023 तक जमा किये जायेगे ।
  • 14 सभी आवेदक आवेदन पत्र की प्राप्ति रसीद अवश्य प्राप्त करे।
  • 15 विज्ञप्ति के संबंध में आंगनबाडी केन्द्रवार / ग्राम पंचायतवार / वार्डवार रिक्त पदों तथा पात्रता आदि संबंधी विस्तृत जानकारी अधोहस्ताक्षरकर्ता / सम्बन्धित ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालयों के नोटिस बोर्ड एंव वेबसाईट alwar.rajasthan.gov.in से प्राप्त की जा सकती है।
  • 16 शेष शर्ते व नियम निदेशालय चिकित्सा स्वा० एवं प.क. के परिपत्र 186 दिनांक एवं समय समय पर जारी निर्देश व परिपत्रों के अनुरुप लागू होंगे।
  • नोटः- उपरोक्तानुसार आशा रिक्त पदों की विज्ञप्ति संबधित ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारीयों से प्राप्त सूचना के आधार पर प्रकाशित की जा रही है।

Online Apply For Rajasthan Asha Sahyogini Recruitment 2023

Online Application StartStart
Online Application Last Date08-08-2023
Apply OnlineClick Here
Notification DownloadClick Here,
Official WebsiteClick Here,
Join TelegramClick Here
Website LinkClick Here

FAQs: Rajasthan Anganwadi Bharti 2023

राजस्थान मे आंगनवाड़ी नई भर्ती कब आएगी?

राजस्थान मे आंगनवाड़ी नई भर्ती के लिए जिलेवर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जिन के लिए इच्छुक महिला अभियार्थी अपना आवेदन फॉर्मे भर सकता है।

Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
whatsapp Icon
Join Our Whatsapp Group